दिल्ली प्रीतमपुरा, दीपाली चोक में वड़ा पाव बेचने वाली लड़की चंद्रिका के हाथ में i phone 15 pro है जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये है। और वीडियो में बोलती हैं की हम गरीब हैं दुकान खोलने के पैसे कहा से लाएं। ऊपर से तिहार जेल के जेलर दीपक शर्मा जो कि सरकारी वर्दी में चंद्रिका को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्रमोट करने के लिए देश की जनता से अपील करते है। जब वीडियो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन के संज्ञान में आया तो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन( VBP) दीपाली चौक प्रीतमपुरा गई और वहाँ के लोगों से बात की मुहल्ले वालों का कहना है 18 मार्च 2024 से बिना परमिट के ये वड़ा पाव की रेहड़ी लगा रही हैं, इसको किसने पटरी लगाने दी। इसके साथ ही साथ कई लोगो ने बिगर लाइसेंस के पटरी लगाई है लोगो का कहना है ये लड़की लोगो को रोके दिखाती है उनको पागल बनाती है कहती है हम गरीब है हमारे घर मे कोई कमाने वाला नही है मेरी कमाई से घर चलता है। मोहल्ले वालों का यह भी कहना है यह रोज पुलिस वालों को बुलाकर सड़क पर ड्रामा करती है बीच सड़क पर रोती पीटती है ओर इसकी माँ भी इसका पति भी सबसे लड़ता है और दिल्ली पुलिस/ नगर निगम इसको सपोर्ट करते है फेसबुक पर चंद्रिका जेलर दीपक शर्मा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करती है और वीडियो पोस्ट करती है उसकी फोटो और वीडियो से हम जनता को ऐसा लगता है कि हमें डरा रही है कि मैं जेलर को जानती हूं। मोहल्ले वालों को कहना है यहां के अतिक्रमण से हम बहुत परेशान हैं हम कहीं बार दिल्ली पुलिस को शिकायत दे चुके हैं और नगर निगम को भी कई बार शिकायत दे चुके कोई कार्यवाही नहीं होती है ऐसे में जब मामला दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन के संज्ञान में आया तो वहाँ जाके देखा दिल्ली पुलिस और नगर निगम सरकार दुआरा दी गई जिम्मेदारियां का सही से निर्वाह नहीं कर रही हैं ओर सर्विस रूल के खिलाफ जाके काम कर रही है दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष को कई पुलिस वाले ऐसे मिले जो बाइक पर थे ओर बिगर हेलमेट के थे कहीं पटरी ऐसी लगी हुई थी जो बगैर लाइसेंस के लगी हुई थी। शिखा जैन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है देश में लोकसभा के चुनाव है और सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां का सही से निर्वाह नहीं कर रहा है सर्विस रूल के खिलाफ जा रहा है जबकि सरकारी कर्मचारी किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी का प्रचार नहीं कर सकता है अगर सरकारी कर्मचारियों को किसी भी आम आदमी का प्रचार करना है तो उसको सरकारी यूनिफार्म सरकारी पद सरेंडर करना होगा तब जाकर वह प्रचार कर सकता है उससे पहले वह प्रचार नहीं कर सकता अगर हमारे ही देश में सरकारी प्रशासन ही लोकसभा के द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन करेगा तो वह देश की जनता को कैसे नियमों का पालन करने के लिए कह सकता है। शिखा जैन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है इंस्टाग्राम पर दीपक शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपक शर्मा कह रहे हैं अगर औकात चेक करनी है तो मेरा बैंक बैलेंस चेक करो। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन का कहना है जल्द से जल्द दीपक शर्मा जेलर के खिलाफ जांच बीठाई जाए और इनका बैंक बैलेंस चेक किया जाए कि इनको सरकार कितना वेतन देती है। किस कानून के तहत यह सोशल मीडिया पर प्रचार करते हैं और जगह जगह कैसे उद्घाटन करने जाते हैं ओर चंद्रिका , जेलर दीपक शर्मा और नगम निगम के कर्मचारियों की कॉल डिटेल / वाटस अप्प पे से डिटेल निकाली जाए की चंद्रिका को व अतिक्रमण को कब से बढावा दे रहे है ? जनता का कहना है रिहायशी इलाके में कोई पटरी नहीं लगनी चाहिए हम बहुत परेशान हैं कल को यहाँ कोई भी हादसा हो सकता है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन का यह भी कहना है सारे सोशल मीडिया के युटयुबर्स को व फूड ब्लॉग्स को आप बहुत सोच समझकर वीडियो वायरल करो क्योंकि गलत लोगों की वजह से मासूम लोगों को न्याय नहीं मिल पाता। कृपया जेल प्रशासन व चुनाव आयोग दीपक शर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें वरना दीपक शर्मा कैदियों को भी जेल में वडा पाव खिलाने लग जाएंगे।
https://www.instagram.com/reel/C5yC0dnIJLw/?igsh=bGxtMGh6aGF2a2s3