Worldएक्सक्लूसिव खबरेंनई दिल्लीराजनीति

डीटीसी कर्मचारियों ने अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने पर डीटीसी हेड क्वार्टर इंद्रप्रस्थ पर ढोल बजाकर और लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की गई।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन (विजय भारत पार्टी) ने कहा डी टी सी कर्मचारियों के साथ अरविंद केजरीवाल के द्वारा जो किया गया अत्याचार है उसकी सज़ा तो मिलनी थी। भगवान के द्वार पर देर हैं अंधेर नहीं । अंत हर किसी का आता है ,अंत रावण का भी आया था। इसलिए होली के दीनो में शराब से रंगे हाथ पकड़े गए। अब दिल्ली की जनता को जागना होगा सच का साथ देना होगा, दूसरे के साथ खड़ा होना होगा। शिखा जैन ने ये भी कहा लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 में जनता बहुत सोच समझ के वोट दे। भगवान ना करें मेरे देश को ऐसा कोई नेता मिले जो खुद भी शराब में डूबे और दुनिया को ले डूबे।

डीटीसी कर्मचारियों ने अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने पर डीटीसी हेड क्वार्टर इंद्रप्रस्थ पर ढोल बजाकर और लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की गई

👉 डीटीसी विभाग को केजरीवाल ने बर्बाद कर दिया और प्राइवेट हाथों में दे दिया,
👉आंदोलन करने वाले कर्मचारियों के पेट पर लात मारी उनकी नौकरी छीनी, अब लगी मजदूर कर्मचारी की हाय,
👉9 सालों में एक भी डीटीसी की बस नही खरीदी, जितनी भी बसें आई सभी प्राइवेट और क्लस्टर की बसें है,
9 साल में एक भी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी की नौकरी पक्की नही की जबकि केजरीवाल ने डीटीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों से लिखित में वादा किया था कि मेरी सरकार बहुमत मैं सत्ता में आते ही डीटीसी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नौकरी पक्की करूंगा,
👉 डीटीसी के सरकारी डिपो प्राइवेट कंपनी को दे दिए और पुराने अनुभवी डीटीसी ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिया और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ड्राइवर भर्ती किए गए,
👉 दिल्ली के लाखों कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ केजरीवाल सरकार ने वादाखिलाफी की है उन सभी की हाय आज लग ही गई, अगला नंबर अब किसका है।

Related Articles

Back to top button