एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदुर्घटनानई दिल्लीप्रशासनराजनीति

पुरानी दिल्ली नगर निगम की टाउन वेंडिंग के सदस्यों/ जनता का कहना लाल किले के सामने से पटरी हटवा दो


पुरानी दिल्ली नगर निगम की टाउन वेंडिंग के सदस्यों/ जनता का कहना दिन प्रतिदिन हमे नगर निगम व दिल्ली पुलिस बहुत परेशान करती है। क्योंकि हम दिल्ली स्थित लाल किला के सामने समान बेचने के लिए अपनी पटरी लगाते हैं । हमारे से रुपये लेने के लिए दिल्ली पुलिस व नगर निगम के अधिकारी रोज आते हैं और रोज हमारा सामान उठा कर ले जाते हैं, हमें आए दिन अपना सामान छुड़वाने के लिए कभी पुलिस स्टेशन जाना पड़ता है तो कभी नगर निगम जाना पड़ता है इसलिए हम टाउन वेंडिंग के सदस्यों ने निर्णय लिया है लाल किले के सामने से सबकी पटरी हटा दो। हम पटरी हटाने के लिए तैयार है । उनका साथ ही साथ कहना है इतना तो हम कमाते नही है जीतना दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम ले जाता है। हम लोगो को कब तक सताया जाएगा ?ना तो दिल्ली नगर हमे लाइसेंस देती ओर ना बिगर लाईसेंस अवैध तरीके से पटरी लगाने देती है इससे अच्छा है हमे यहाँ से हटा दो। कोर्ट के अंदर हमारे जो केस चल रहा है उसका भी जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए।

Related Articles

Back to top button