एक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनानई दिल्लीप्रशासनराजनीति

महिलाओ/ सीनियर सिटीजन की ऐसी दुर्दशा कर दी है कि पहले तो गुंडे , मावली , शराबी, चरजी जैसे लोग उसके साथ गलत करते थे और अब सरकारी कर्मचारी भी इसी कतार में लग गए। यह सब लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे भारत देश मे हुआ।


25.5.2024 को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच A.C.P राजेंद्र प्रसाद लाहौरी गेट थाना, धर्मशाला सावित्री प्रशाद, नई बस्ती नया बाजार पुरानी दिल्ली नावेल्टी सिनेमा के पास पोल्लिंग बूथ पर टेबल लगते समय व वोटिंग होते समय मोहल्लय के लोगो के साथ राजेंद्र प्रसाद दुआरा सीनियर सिटीजन के साथ अभद्र टिप्पणी की ओर सीनियर सिटीजन को धमकी दी व सीनियर सिटीजन का कार्ड छीना । इस मामले में अभी तक पता नही चला ऐसा राजेंद्र प्रसाद ने क्यों किया । गुलशन कुमार जो कि सीनियर सिटीजन थे उनका कार्ड छीना ओर लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी को धमकी दी और बोला की मैं तुम्हे देख लूंगा। जब लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने राजेंद्र प्रसाद को कहा की सर मैंने आपसे क्या बोला तो उनके द्वारा फिर धमकी दी गई कि मैं तुम्हें देख लूंगा तुम देखते जाओ मैं क्या करता हूं ।जब लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी ने अपना परिचय देने की कोशिश की तो उन्होंने कोई भी बात नही सुनी। जबकि लक्ष्मी नारायण गुप्ता दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारी रह चुके है। राजेन्द्र प्रसाद दुआरा सीनियर सिटीजन/ पूलिंग स्टेशन पे बैठे लोगो को इतना प्रताड़ित किया की उन लोगो से बर्दाश नही किया फिर उन लोगो ने विजय भारत पार्टी की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन को चाँदनी चोक लोकसभा के मेंबर ऑफ पर्लीयमेंट, और नेताओं को फोन करके बुलाया गया तो श्रीमती शिखा जैन ने पुलिस से मामले की वजह जानने की कोशिश की व राजेंद्र प्रसाद से मिलने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों से अपने मोबाइल के कैमरे बंद करवा दिए उसके बाद राजेंद्र प्रसाद सड़क पे शिखा जैन प्रदेश अध्यक्ष को गंदे इशारे करने लगा। शिखा जैन पे पुलिस कर्मचारियों दुआरा गलत आरोप लगाए गए कि मैडम वोट डालने में बाधा डाल रही है जिसका शिखा जैन द्वारा विरोध किया गया जैसा आप वीडियो मे देख सकते है। शिखा जैन जी ने निर्वाचन आयोग से 25 मई 2024 की 24 घंटे की दिल्ली दमकल केंद्र के पास ओर पीछे की व सावित्री प्रसाद धर्मशाला के पास की सी सी टी वी कैमरे की फोटेज मांगी है जिससे की पता चल सके राजेंद्र प्रसाद ने किस किस के साथ गलत किया है । सीनियर सिटीजन का कहना है यह पुलिस कर्मचारी तो अपने आपको प्रधानमंत्री से भी उपर समझ बैठा एरिया के सीनियर सिटीजन को व शिखा जैन को इस पुलिस कर्मचारी से बेहद डर है कि ये भविष्य में हमारे साथ कुछ भी गलत कर सकता है क्या अब ऐसे में दिल्ली पुलिस के अधिकारी पर सख्त से सख्त कानूनी कायर्वाही भारत देश का निर्वाचन आयोग करेगा? या दिन प्रतिदिन महिलाएं / सीनियर सिटीजन ऐसे ही प्रताड़ित की जायेंगे क्या ऐसे ही उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा न्याय मांगने के लिए महिलाओ की ऐसी दुर्दशा कर दी है कि पहले तो गुंडे , मावली , शराबी, चरजी जैसे लोग उसके साथ गलत करते थे और अब सरकारी कर्मचारी भी इसी कतार में लग गए। यह सब लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे भारत देश मे हुआ। इस समय शिखा जैन का कहना है जिसके साथ गलत हुआ है व बोलेगा ओर निर्वाचन आयोग व दिल्ली के उपराज्यपाल को सुनना होगा। वरना वो चुनाव के दौरान सड़को पे उतरेगी ओर पुलिस थाने के बाहर ताले लगा देंगी। जब भारत देश मे नेता मंत्री सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होता होगा ये आप सभी समझ सकते है GSL न्यूज़ उम्मीद करता है निर्वाचन आयोग व उपराज्यपाल दुआरा न्याय जल्द मिलेगा दोषी पुलिस कर्मियों को तुरंत काल से निलंबित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button