BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदुर्घटनानई दिल्लीपर्यटनप्रशासनराजनीतिसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्स

R.W.A गली नीम वाली धर्मपुरा चाँदनी चौक पुरानी दिल्ली का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के M.T.S कार्ड का कैम्प रहा सफल














दिनांक 13.7.2025 को श्रीमती शिखा जैन अध्यक्ष, अमित जैन उपाध्यक्ष आर. डब्लू. ए. नीम वाली गली, धर्मपुरा, दरीबा, चांदनी चौक दिल्ली के द्वारा जैन धर्मशाला, धर्मपुरा मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से देश की जनता को सुविधा देने के लिए फ्री M.T.S कार्ड बनवाने का कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने मुफ्त कार्ड बनवाये और सभी ने कैंप की सहारना की. इस कैंप के लिए श्रीमती शिखा जैन ने घोषणा की थी ऐसे तीन व्यक्ति जो सुबह 9 बजे से 9.5 तक आयंगे उसको अध्यक्ष दुआरा गिफ्ट दिया जाएगा । ऐसे में प्रथम स्थान पर विजेता रही कूचा सेट की पूजा शर्मा , दूसरे स्थान पे अंजू जैन तीसरे स्थान पे राधेमोहन शर्मा इन तीनों विजेयताओ को शिखा जैन ने उपहार देकर समानित किया और तीनों व्यक्ति ने R.W.A के लिए अपने विचार भी व्यक्त किए । केम्प में श्री सुनील मल्होत्रा जी, श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी, श्री वी. एस. मालिक जी श्री दिनेश सिंघल जी और कई लोगो ने भाग लिया. व सभी लोगो ने MTS कार्ड की भी सहराना की।

Related Articles

Back to top button