BusinessWorldएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनराजनीति

दिल्ली नगर निगम ने गुंडागर्दी करने वालो को बनाया टाउन वेंडिंग कमेटी का सदस्य

दिनांक 22 नवंबर 2023 को पुरानी दिल्ली लाल किले के सामने घड़ी मार्केट के पास , ऐतिहासिक जैनलाल मंदिर के पीछे सरकार दुआरा बनाए गईं सड़को पे अवैध / गुंडा गर्दी के तरीके से कई लोग पटरी लगा रहे है। ओर कह रहे है हमारी तह बाज़ारी है हमे दिल्ली नगर निगम ने लाइसेंस भी दिया है। ये लोग गुंडा गर्दी मारपीट करके दूसरे की जगह हत्याना चाहते है। ऐसा वहाँ पे काम कर रहे लोगो ने बताया है। वहाँ के लोगो का कहना है हमने पुलिस में भी शिकायत दर्ज की थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है ।और तो ओर वहाँ के लोगो का ये भी कहना है दिल्ली नगर निगम ने अवैध तरीके से काम कर रहे लोगो को टाऊन वेंडिंग कमेटी का सदस्य भी बनाया है। यह भी बताया कि दिल्ली नगर निगम विकलांग व्यक्तियों को काम करने के लिए जगह नही देती है वह पैसे लेके गलत लोगो को काम करने के लिए जगह देती है। ऐसे में हम कब तक सफ़र करेंगे हमे कब इंसाफ मिलेगा क्या हम गुंडा गर्दी करने वालो से पीटते रहे क्या हमें रहने का जीने का अधिकार नही है भारत सरकार ने पटरी वालो को कई सुविधा दी गई है लेकिन वो सुविधा हमे ना तो दिल्ली नगर निगम दे रहा है और ना ही दिल्ली सरकार दे रही है। वहाँ के लोगो का ये भी कहना है गुंडागर्दी करने वाले लोग अपने आप को बीजेपी का नेता बताते हैं और आम आदमी पार्टी का नेता बताते हैं कहते हैं हम बीजेपी को हर महीने पैसा देते हैं तुम्हें जो करना है कर लो हम जिसे चाहेंगे उसकी तह बज़ारी लगेगी ,हम जिसे चाहेंगे उसकी पटरी लगेगी। ना तो पुलिस हमारा कुछ कर सकती ना दिल्ली नगर निगम। वहां के लोगों का यह भी कहना है कि जो लोग सही हैं उन लोगों को वहां पर बैठने दे ओर काम धंधा करने दे और जो लोग गलत हैं उनको टाउन वेंडिंग कमेटी का सदस्य ना बनाया जाए। हमे जल्द से जल्द इंसाफ़ मिले और दोषियों को सजा।

Related Articles

Back to top button