Worldआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंनई दिल्लीसाहित्यसाहित्य जगत

दिनांक 26-11-2023 को गुरुपर्व के उपलक्ष्य मे शोभा यात्रा का आयोजन ।


आज दिनांक 26-11-2023 को गुरुपर्व के उपलक्ष्य मे शोभा यात्रा का आयोजन गुुुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, गुरूद्वारा शीशगंज,साहब चान्दनी चौक ,दिल्ली से प्रारंभ होकर चान्दनी चौक, खारी बावली,लाहौरी गेट,कुतब रोड,सदर बाजार,आजाद मार्किट, होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ पर समाप्त हुआ। शोभा यात्रा मे सिखधर्म पर आधारित सभी गुरूओ के जीवन की झाकिया दिखाई गई और उनके आदर्श और सन्देश पर चलने का आव्हान किया गया । शोभा यात्रा मे शामिल बच्चे,महिला-पुरुष, बुजुर्गो ने भी हिस्सा लिया।www.gsltvnewschannelकी ओर से इस पर्व पर सभी देशवासियो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये।
जी.एस.एल.टी.वी.न्युज चैनल दिल्ली से रिपोर्टर शारदा राजपुत की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button