Y Puran Kumar(ADGP, H.R) की मौत , ओर इन अधिकारियों पे हुआ मुकदमा दर्ज – अमिताभ ढिल्लों, संदीप खिरवार, संजय कुमार, कला रामचंद्रन, माता रवि किरण, शिव कविराज, पंकज नैन, कुलविंदर सिंह और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजरानिया।

हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में कई IPS, IAS अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 9 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने 15 अधिकारियों के नाम लिए हैं. इनमें कुछ अधिकारी अभी भी सर्विस में हैं और कुछ रिटायर हो चुके हैं. नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लगातार जातिगत भेदभाव किया. उन्हें सबके सामने अपमानित किया गया. जानबूझकर मानसिक उत्पीड़न और अत्याचार किया गया.मालूम हो कि 7 अक्टूबर, मंगलवार को IPS पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उनके घर से सुसाइड नोट भी मिला है. आजतक से जुड़े अमन भारद्वाज के मुताबिक सुसाइड नोट के पहले आठ पन्नों में उन्होंने सालों से हो रहे उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और अपमान के बारे में बताया है. वहीं आखिरी पन्ने पर एक वसीयत लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपनी सारी चल-अचल संपत्ति अपनी पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी थी.उनकी पत्नी अमनीत वर्तमान में हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग में कमिश्नर और सेक्रेटरी हैं. घटना के समय वह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर गई हुई थीं। पूरन कुमार ने अपने नोट में जिन अधिकारियों का जिक्र किया है, उनमें मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, पूर्व मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, पूर्व एसीएस (गृह) राजीव अरोड़ा, पूर्व डीजीपी मनोज यादव और पी.के. अग्रवाल शामिल हैं. इसके अलावा नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के भी नाम हैं. ये अधिकारी हैं- अमिताभ ढिल्लों, संदीप खिरवार, संजय कुमार, कला रामचंद्रन, माता रवि किरण, शिव कविराज, पंकज नैन, कुलविंदर सिंह और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजरानिया। इन सभी अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं इस विषय पर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इनमें से कहीं अधिकारी ऐसे जिन्होंने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए हैं या मेडिकल लेकर छुट्टियों पर चले गए हैं । www.gsltvnewschannel.com भी आईपीएस पूर्ण कुमार को न्याय दिलवाना चाहता है।








