Life StyleWorldआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिसाहित्यसाहित्य जगत
शनि जयंती उत्सव पुरानी दिल्ली चांदनी चौक मनाया गया
दिनांक 6/6/2024 को श्री नवग्रहे शनि महाराज मन्दिर, मेट्रो स्टेशन के पास, चांदनी चौक, दिल्ली में शनि जयंती बड़ी धूम धाम से महंत श्री शिव शंकर जी महाराज व मंदिर के सभी कार्यकर्ताओं ने मनाई । जिसमे दूर दराज से शनि महाराज के भक्त उपस्थित हो कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ ही साथ आज इस उत्सव में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन ( VBP) भी उपस्थित रही। शाम 4 बजे से शोभा यात्रा की व्यवस्था की गई है जो कि पुरानी दिल्ली चांदनी चौक के इलाके से होती हुई मन्दिर परिसर मे समाप्त हुई।
सभी शनि भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान् श्री शनि देव महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।