मकान नंबर 413 हवेली हैदर कुली पुरानी दिल्ली चांदनी चौक के इलाकों में अवैध काम हो रहा है जिसको देखकर भी दिल्ली जल बोर्ड अनदेखा करती है, दिल्ली नगर निगम अनदेखा करती है, बिजली विभाग अनदेखा करता है। यह काम पिछले कई वर्षों से चल रहा है स्थानीय लोगों का कहना है दिल्ली में दिन प्रतिदिन पानी की समस्या इतनी बढ़ती जा रही है और हमारे घरों में इस्तेमाल करने के लिए पानी नहीं मिलता यह लोग सारा पानी इस्तेमाल कर लेते हैं। दरअसल अवैध काम जो लोग कर रहे हैं वह केमिकल से कपड़े रंगगाई का काम कर रहे है, घरों की छत्तों पर भट्टी जलाते है जिसमे की इन लोगो ने कई स्लेंडर रखे है। रंगाई का काम करने वाले गुडू पंडित, सुरेंद्र यादव, विष्णु के नाम से जाने जाते है।
स्थानीय लोगों का कहना है ना तो इन लोगो कमर्शियल काम करने के लिए लाइसेंस ले रखा है ना ही दिल्ली जल बोर्ड के पानी का कमर्शियल मीटर लगा हुआ , प्राइवेट बोरिंग इन लोगो ने करा रखी है, कमर्शियल बिजली का मीटर नही लगा हुआ, घरो मे केमिकल से रंगगाई के काम का लाइसेंस भी नही लिया। इनके काम से लोग इतने परेशान हो गए है की उनका कहना है ये सारा हमारे हक का पानी रंगगाई करने के कामो में ले लेते है। ओर ये जो लोग कैमिकल से रंगगाई करते है उसका प्रदुषण हमारे घरों में जाता है जिसकी वजह से हमे सांस लेने में दिक्कत होती है। नेशनल एन्टी करप्शन को शिकायत मिलने के बाद वहाँ विजिट करने गई तो वहाँ अवैध काम हो रहा था। स्थानीय लोगो का कहना इस मकान में जहाँ जहाँ कमर्शियल काम हो रहा है उसको सिज़ किया जाए। यहाँ कोई भी रंगगाई का काम नही होना चाहिए हमे समय पे पानी पूरा पानी, बिजली मिलनी चाहिए और हमको स्वस्थ रहने दिया जाए रंगगाई के काम से कोई प्रदुषण हमारे इलाके में नही होना चाहिए। रंगगाई का कामो को बंद होना चाहिए।