BlogBusinessFoodsGamesLife StyleTechTravelWorldआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदुर्घटनानई दिल्लीपर्यटनप्रशासनराजनीतिसाहित्यसाहित्य जगतस्पोर्ट्स

दिनांक 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में मानवाधिकार परिषद (भारत) की एनुअल मीट का भव्य आयोजन


मानवाधिकार परिषद (भारत) की एनुअल मीट में हरियाणा का ऑल इंडिया स्तर पर चयन, हरियाणा टीम ने मनाया भव्य सम्मान समारोह

नई दिल्ली।
दिनांक 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में मानवाधिकार परिषद (भारत) की एनुअल मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण बैठक में देशभर के सभी राज्यों के अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने राज्यों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर संगठन द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों का चयन किया गया, जो पूरे प्रदेश के लिए अत्यंत गौरव, सम्मान और गर्व का विषय रहा।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी में हरियाणा टीम द्वारा एक निजी होटल में भव्य सम्मान समारोह एवं उत्सव पार्टी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल सेक्रेटरी उमेश भार्गव जी एवं स्टेट प्रेसिडेंट निकेश जी के कुशल नेतृत्व, प्रभावी प्रबंधन और संगठनात्मक क्षमता के चलते अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के दौरान संगठन की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।

इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सीमा सिंह (वाइस प्रेसिडेंट), जितेंद्र राणा (मीडिया कोऑर्डिनेटर), सरला (जनरल सेक्रेटरी), राजकुमार पुरी (वाइस प्रेसिडेंट), मीर अखीरा (वाइस प्रेसिडेंट), राखी (जॉइंट सेक्रेटरी) सहित प्रथम, पूजा, वृंदा, सृष्टि, पूनम, मंजू, दीपक, किरण, कमलप्रीत, अक्षिता उप्पल, शिवानी, मीतू, दीप्ति, निशा, आशी, किरण शर्मा एवं सीमा मेहता की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को टीम वर्क और समर्पण का परिणाम बताया।

हरियाणा टीम ने इस सफलता एवं निरंतर मार्गदर्शन के लिए नेशनल प्रेसिडेंट श्रीमती आरती राजपूत जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही संगठन ने यह संकल्प दोहराया कि आगामी एनुअल मीट तक संगठन की सदस्य संख्या को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा मानवाधिकारों की रक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में हरियाणा को ऑल इंडिया स्तर पर अग्रणी स्थान पर बनाए रखा जाएगा।

कार्यक्रम का समापन संगठन की एकजुटता, उत्साह और भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ किया गया।

Related Articles

Back to top button