दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन( VBP,) का कहना सभी सतर्क रहें दिल्ली में स्थित लव कुश रामलीला कमेटी श्री नव श्री धार्मिक लीला कमेटी व श्री धार्मिक लीला कमेटी में अपना दान ना दे।
कृपया सभी सतर्क रहें दिल्ली में स्थित लव कुश रामलीला कमेटी श्री नव श्री धार्मिक लीला कमेटी व श्री धार्मिक लीला कमेटी में अपना दान ना दे ।दान वहाँ दे जहां आपके पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा हो ,ये तीनो रामलीला ऐसी है जो आपके पैसे का दुरुपयोग करते हैं और आपको सुविधा भी नहीं देते हैं ।आपको हम ऐसे शख्स से मिलवाएंगे जो अपनी टीम के सहयोग से पूरे देश की दुनिया को भंडारा खिला रहा है ।चांदनी चौक में स्थित ऐसा व्यक्ति है जो अपनी टीम के सहयोग से रामनवमी के दिन 12 घंटे का भंडारा लगते हैं और यह भंडारा एक दिन पहले बनना स्टार्ट हो जाता है ऐसे व्यक्ति को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन सलाम करती है व भविष्य में विजय भारत पार्टी ऐसे व्यक्ति को सपोर्ट करेगी जो व्यक्ति निस्वार्थ भावना से देश दुनिया को सेवा प्रदान करेगा ओर किसी को भूखे नहीं रहने देगा।
बच्चू चौधरी जी,संजय यादव,श्री लछमी नारायण गुप्ता जी,श्री जयकिशन गुप्ता जी,श्रीमति शारदा राजपुत इत्यादि ने भंडारे मे भाग लिया।