BusinessWorldएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनाप्रशासनराजनीति

सावधान मकान नंबर 1266 गली नंबर 2 फ़ैज़ गंज बहादुर गर्ड रोड पदम प्रसाद जैन के यहाँ हुआ बडा हादसा। क्या मनोज जैन होगा गिरफ्तार ?

साथियों हम देश दुनिया को समाज में हो रहे शोषण उत्पीड़न को रोकने के लिए अवगत कराते है। ऐसे में हम आपको दिनांक 4 जून 2024 को मकान नंबर 1266 गली नंबर 2 फ़ैज़ गंज बहादुर गर्ड रोड में हुए हादसे के बारे में अवगत करा रहे है। साथियों किसी जमाने मे जानी मानी हस्ती पदम प्रसाद जैन जो कि पुरानी दिल्ली के 3 सरकारी एडेड स्कूल के चेयरमैन भी रह चुके है ये हादसा उनके परिवार के बीच हुआ है। हादसा इतना बड़ा हो गया कि पदम प्रसाद के छोटे बेटे मनोज का परिवार बड़े भाई अरुण के परिवार को मारने को आ गया बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस थाने तक हो गए और ऐसे में पदम प्रसाद जैन जो कि स्कूल में दूसरे के बच्चो को शिक्षा देते है वो अपने छोटे बेटे मनोज को अच्छी शिक्षा और संस्कार नही दे पाए। आप वीडियो में देख सकते है कैसे मनोज जैन अपने बड़े भाई के बेटे राजन को मार रहा है। मनोज जैन के बेटे मयन जैन ने भी राजन को जमीन पे लिटा लिटा के मारा है । परिवार से जब हमने इस विषय पे बात की ओर उनसे पूछा आपके बेटे को इतना क्यों मारा तो अरुण जैन के परिवार का कहना है मै राजन जैन श्री पदम प्रसाद जैन का पोता हूँ मैं अपनी माँ प्रभा जैन व पिता अरुण जैन के संग इसी पते पर रहता हूँ और इसी पते पर हमारा व्यव्साय भी है। हम कुछ समय से काम के सिलसिले में बाहर आते जाते रहते है। 4 जून 2024 को जब हम अपने मकान में आए तो हमने देखा हमारे मकान के ताले तोड़े गए है ओर हमारा समान भी चोरी हुआ है ।और हमने जब बोला ताले किसने तोड़े हमारा समान किसने चोरी किया तो मनोज जैन ,प्रीति जैन, मयन जैन ने मेरे साथ मेरी माँ प्रभा जैन के संग मारपीट की ओर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन के संग अभद्र भाषा मे बात की। ओर मुझको मनोज जैन और मयन जैन दुआरा बहुत मारा गया । हमने 4 जून 2024 को 112 नंबर पे फोन किया ओर उसके तुरंत बाद हमने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन ( VBP) को भी फोन किया उनको हादसे के बारे में बताया वो तुरंत हमारे पास आई और देखा पदम प्रसाद जैन के पोते राजन जैन को बहुत बुरी तरह मारा गया है। ऐसे में जब प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन ने जब पदम प्रसाद जी से लड़ाई झगड़ा सुलझाने की बात की तो पदम प्रसाद के बेटे मनोज जैन बहू प्रीति जैन और मयन जैन ने भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्र भाषा मे बात की ओर मनोज जैन के दुआरा कई धमकी भी दी गई । शिखा जैन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का दिल्ली पुलिस से ओर समाज के लोगो से कहना है मनोज जैन जब मुझको धमकी दे सकता है तो ये अपने बड़े भाई के परिवार को मारा भी सकता है प्रदेश अध्यक्ष का कहना है गवाही देने के लिए मुझको कोर्ट भी जाना पड़ा तो मैं कोर्ट भी जाऊँगी मैं सच के साथ हमेशा खड़ी रहती हूँ और खड़ी रहूंगी। वही दिल्ली पुलिस का अरुण के परिवार को आश्वासन देना है आपके साथ जो होगा सही होगा हम दिल्ली पुलिस भी सच के साथ है जल्द ही आरोपियों को पकड़ के जेल में डालेंगी। जिससे कि समाज मे गलत लोग ना पैदा हो। अरुण जैन के परिवार का कहना है ये सम्पति विवादित संपत्ति है इस संपत्ति पर काफी बैंकों से लोन है मनोज जैन फर्जी तरीको से प्रोपर्टी डीलर से लाखो रुपये वसूल करता है फिर उनके रुपए खर्च कर देता है
जब प्रॉपर्टी डीलर अपना पैसा मांगते हैं तो यह गुंडागर्दी पर उतर जाता है ओर मारपीट पर उतर जाता है ।यह कई बार लड़ाई झगड़ा हमारे साथ पहले भी कर चुका है आप सभी से अनुरोध है इस संपत्ति को कोई ना खरीदे ओर कोई भी मनोज जैन को उधार रुपये ना दे क्योंकि यह ना तो बैंकों का रुपये वापस करता है और ना ही लोगो से उधार लिए गए रुपये वापस करता है। ये यह कहता है पहाड़ी धीरज पर मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो गुंडे हैं जो तुमको मरवा देंगे।ये अरुण जैन के परिवार को कहता है तुम मकान खाली करो मेरा क्योंकि यह मकान पदम प्रसाद जैन ने मेरे नाम पर किया है मैं एक दिन पदम प्रसाद जैन को भी मरवा दूंगा। जिसको जो करना है कर लो मैं बहुत बड़ा गुंडा हूँ।
अब ऐसे में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का कहना है अब ऐसे में समाज को ओर दिल्ली पुलिस को देखना होगा की गुंडों की रहने की जगह कहा होती है प्रदेश अध्यक्ष ने भी परिवार को आश्वासन दिया है जल्द ही मनोज जैन को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button