मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) टीम का शपथ समारोह

आज दिनांक 18. 5 . 2025 दिन रविवार नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का शपथ ग्रहण समारोह सफल रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी ने की । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय वर्मा जी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सभी मुरादाबाद पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई तथा सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । जिसमें उपस्थित रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी , शिखा जैन जी (नैशनल प्लानिंग एडवाइजर,) संजय वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , एवं गुड्डू चौधरी , अध्यक्ष मुरादाबाद , विकास सिंह उपाध्यक्ष मुरादाबाद, उबेद रहमान उपाध्यक्ष मुरादाबाद ,अली खान उपाध्यक्ष मुरादाबाद , मोहम्मद आमिर, सुनील अवस्थी मुरादाबाद , नीना मेहरा अध्यक्ष गाजियाबाद, संजय मेहरा उपाध्यक्ष गाजियाबाद, मोहम्मद अमान तंज़ीम आदिल , शादाब चौधरी निखिलेश, अब्दुल गनी ,वाजिद अली, फुरकान, रागिनी जी गाजियाबाद एवं आमिर मोहसिन चौधरी ऐलिस भाई इमरान , मनोज, एवं मुरादाबाद टीम के सभी मेंबर उपस्थित रहे। gsltvnewschannel इन सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। व उमीद करता है देश मे हो रहे शोषण और उत्पीड़न को रोकने का प्रयास करेगा। श्रीमती शिखा जैन जो कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ( विजय भारत पार्टी)से है व भी तहे दिल से मुरादाबाद की टीम का धन्यवाद करती है।