Blog

संपत्ति नंबर 1285/86 फयाज गंज गली नंबर 2 पुरानी दिल्ली की संपत्ति को फ़र्जी कागज़ के आधार पर संपत्ति को मुस्लिम परिवार को हिंदू परिवार बेच रहा है

समाज मे बेटियों के साथ कब तक गलत होगा ? हाल ही में संपत्ति नंबर 1285/86 गली नंबर 2 पुरानी दिल्ली नियर आज़ाद मार्केट गुरुद्वारा की प्रॉपर्टी को फर्जी कागजो के आधार पर हिंदू परिवार मुस्लिम परिवार को प्रॉपर्टी 2 करोड़ 5 लाख में बेच रहा है जबकि उसकी कीमत नहीं है। यह केस जैन परिवार का है। संपत्ति पैतृक संपत्ति है। 1956 उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत व 2005 उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत व वर्ष 2023 कोलकाता हाई कोर्ट की जजमेंट को मध्य नजर रखते हुए संपत्ति पर सभी बेटा, बेटी,पोता, पोती, का अधिकार बताया गया है। इसलिए सभी की सहमति से संपत्ति की रजिस्ट्री, म्युटेशन कराई जाएगी। संपत्ति स्वर्गीय निहाल चंद जैन के नाम पर है लेकिन यहाँ शिखा जैन जो की निहाल चंद जैन की पोती है ओर अनिल कुमार जैन की बेटी उनका कहना है मेरी बिगर सहमति से फर्जी कागजो पर संपत्ति को बेचा जा रहा है। शिखा जैन ने संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज कर दी है।शिखा जैन का फर्स्ट फ़्लोर पर समान रखा है जिसकी कमरे की चाबी एक अनिल कुमार जैन के पास है और एक शिखा जैन के पास है। शिखा जैन का कहना है अनील कुमार जैन ओर मुस्लिम परिवार उनका समान बहार निकालके फेक देगा जिसके कारण हिंदू मुस्लिम के झगड़ों होंगे और जिसकी वज़ह से काफ़ी भारी संख्या में लोगो को चोट लग सकती है। शिखा जैन का कहना संपत्ति के कागज़ फ़र्जी बनाए गए है कागजो में निहाल चंद जैन की किसी भी पोती की ना N.O.C ओर ना ही राजेस्ट्री में गवाई लगी हुई है। ओर संपत्ति का बटवारा फ़र्जी कागजों में अनिल कुमार जैन ने आपस मे कर लिया है। शिखा जैन को अपने पिता अनिल कुमार जैन से इस बात का डर है की वह पुलिस में गलत शिकायत दर्ज करके कोर्ट में केस करते है ये ऐसा पहले भी कर चुके है शिखा जैन का कहना अनिल जैन मेरी भी झूठी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराएंगे। शिखा जैन ने संबंधित विभागों में संपत्ति की शिकायत दर्ज कर दी है व दिल्ली पुलिस को भी कर दी है कल को अगर शिखा जैन के कमरे के ताले तोड़े जाते हैं ओर सामान बाहर निकाला जाता है ओर हिन्दू मुस्लिम के झगड़े होते है तो शिखा जैन का कहना है उसके लिए जिम्मेदार श्री अनिल कुमार जैन व मुस्लिम परिवार होगा। साथ ही साथ शिखा जैन समाज के सभी वर्ग के बेटा , बेटी को ये भी संदेश देना चाहती है न्याय के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए जिससे कि समाज मे ऐसा कोई सा भी व्यक्ति ना पनपे जो अपने परिवार के साथ गलत करे दोषी व्यक्ति को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए जो इतिहास में दर्ज हो। शिखा जैन अपने हक़ की लड़ाई लड़ेगी जो इतिहास में लिखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button