13.8.2025 को First step Play स्कूल, नई बस्ती, नया बाजार, दिल्ली के स्टाफ एवम् छोटे छोटे बच्चों द्वारा स्वाधीनता दिवस बनाया।

आज 13.8.2025 को First step Play स्कूल, नई बस्ती, नया बाजार, दिल्ली के स्टाफ एवम् छोटे छोटे बच्चों द्वारा स्वाधीनता दिवस एवम् कृष्ण जनमस्थमिके मौके पर धर्मशाला सावत्रि प्रसाद, नई बस्ती दिल्ली मे भव्य कार्य कर्म का आयोजन किया गया. जिसमें इलाके के माननीय व्यक्ति उपस्थित हुए जिनमें श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी, अध्यक्ष आर. डब्लू. ए, नई बस्ती, नया बाजार, श्री विशाल पांडेय जी, महासचिव, वॉल्सिटी आर डब्लू ए फेडरेशन, श्री राकेश गुप्ता (स्वामी) जी, उपा अध्यक्ष, आर डब्लू ए, नई बस्ती, श्री वासु गुप्ता,महासचिव, आर डब्लू ए, नई बस्ती, नया बाजार दिल्ली, श्री विकाश गुप्ता, मेम्बर, आर डब्लू ए, नई बस्ती, श्री कमल कुमार जी, अध्यक्ष एन. जी. ओ. श्री विजय शर्मा (भोला) जी, श्रीमती सीमा जी, शारदा देवी राजपूत जी, श्रीमती लीना गुप्ता, प्रिंसिपल, first स्टेप प्ले स्कूल और स्कूल स्टाफ. कार्य कर्म बहुत ही अच्छे ढंग से आयोजित किया गया. बच्चों ने बहुत ही उचित प्रकार से अपना अपना प्रोग्राम प्रस्तुत किया. बाद मे बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दिया गाया।