Blogएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनानई दिल्लीप्रशासनराजनीति

वायरल वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस/स्थानीय निवासियों ने तोड़ी चुप्पी ,कहा लाल किले , जैन मंदिर के सामने से पटरी हटवाओ

वायरल वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस/स्थानीय निवासियों ने तोड़ी चुप्पी कहा पुरानी दिल्ली लाल किले के सामने और जैन मंदिर के पास जो पटरी वाले अवैध पटरी लगाते हैं उनको पहले से ही दुकान अलोर्ट कर रखी है। यह लोग जानबूझकर सर्विस रोड/ सरकारी ज़मीन का गलत इस्तेमाल करते हैं । कोर्ट के आदेश के अनुसार हम यह हटाने आए थे लेकिन यह लोग गलत कागज़ बनवाकर दूसरों के सामने अपने आप को गरीब दिखाकर पटरी लगाते हैं ।लेकिन इनमें से एक-एक व्यक्ति करोड़पति है इन लोगों को दुकान भी मिली हुई है। हम सबूत के आधार पर उनकी दुकान भी दिखा सकते हैं। हाई कोर्ट ने ऐसा कोई सा भी आदेश नहीं दिया कि इनको लाल किले के सामने और जैन मंदिर के पास बिठाया जाए और ना ही कोई इनके पास ऐसा स्टे आर्डर है जो इनको बैठने दिया जाए इनकी वजह से वहां पर दिन प्रतिदिन चोरी होती है लोग वहां पर नशा करते है। यहां पर लोगो के साथ लड़ाई झगड़ा तक हो जाता है। दिल्ली पुलिस का कहना ओर स्थानीय निवासियों का कहना यहां से पटरी हटनी चाहिए जिससे कि यहां की जनता व देश दुनिया की जनता जो पुरानी दिल्ली घूमने आती है वह सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button