सेवा, संवेदना और संकल्प के साथ मानवाधिकार परिषद भारत ने अंधविद्यालय में मनाई मकर संक्रांति अंबाला कैंट।






*प्रेस नोट*
सेवा, संवेदना और संकल्प के साथ मानवाधिकार परिषद भारत ने अंधविद्यालय में मनाई मकर संक्रांति
अंबाला कैंट।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मानवाधिकार परिषद भारत द्वारा मानवता और करुणा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एस.डी. कॉलेज के समीप स्थित अंधविद्यालय, अंबाला कैंट में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ पर्व की खुशियाँ साझा कर समाज को सेवा और सहयोग का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम *राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत* के मार्गदर्शन में, *राष्ट्रीय सचिव उमेश भार्गव* के निर्देशानुसार तथा *प्रदेश अध्यक्ष निकेश गुप्ता* के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कपड़े, खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग का आवश्यक सामान वितरित किया गया।
परिषद के पदाधिकारियों ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने, शिक्षा के महत्व को समझने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी ने पूरे वातावरण को भावनात्मक और सकारात्मक बना दिया। परिषद ने यह स्पष्ट किया कि मानवाधिकार केवल कागज़ों तक सीमित न होकर सेवा और संवेदना के माध्यम से धरातल पर उतारने का कार्य परिषद निरंतर कर रही है।
इस सेवा कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीमा सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर जितेंद्र राणा, पूनम गोयल, बिजनेस सेल उपाध्यक्ष अकीरा महीराज पूजा मित्तल, दीपक गुलाटी, मीतू कालरा, किरण शर्मा, प्रथम पुरी, सीमा मेहता, आशी उप्पल, सुरेश शर्मा, मोहित बक्शी, रमेश कटियाल, सुभाष मेहता, उमेश व्यास सहित मानवाधिकार परिषद भारत के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
मानवाधिकार परिषद भारत ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के वंचित, दिव्यांग एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए ऐसे जनसेवी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि हर व्यक्ति को सम्मान, अधिकार और सहयोग मिल सके।







